15 फुट का कोबरा पकड़ने में वन विभाग कामयाब

0
408

देहरादून। संवाददाता। सावन में सांप का दिखना धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ समझा जाता है। मगर 15 फुट का कोबरा यदि आंखों के सामने हो, तो हर कोई दंग रह जाता है। दून शहर में बरसात के बाद घरों में सांप घुसने के एका-एक मामलें सामने आ रहे हैं। क्लेमंटाउन छावनी क्षेत्र में सेना के सीओ के घर के बाहर कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा कब्जें में ले लिया है। जिसके बाद आस-पास के लोगों चैन की सांस ली।
बता दे कि रात छावनी क्षेत्र में एक सीओ के बंद घर के बाहर किसी ने कोबरा देखा तो पूरे इलाके में हल्ला मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। आशारोड़ी क्षेत्र से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की टीम में शामिल रवि जोशी व नितिन भट्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद इस कोबरा को पकड़ने में सफलता पाई। उन्होंने बताया कि जहरीले कोबरा की लंबाई 15 फीट है, जिसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा

LEAVE A REPLY