वरिष्ठ आंदोलनकारी स्वर्गीय रामानंद डंगवाल को श्रद्धांजलि दी

0
88

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय रामानन्द डंगवाल को मरणोपरांत श्रद्धांजली दी गई। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि स्व रामानन्द डंगवाल राज्य आंदोलन के दौरान वह उत्तराखण्ड क्रांति दल में रहे। हमेशा जनहित में विभिन्न आंदोलनों का हिस्सा रहे।

जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य आंदोलन के चलते वन अधिनियम मुकदमा और चक्का जाम में प्रतिभाग करते हुए बस तोड़फोड़ के तहत मुकदमा चला। ओमी उनियाल ने कहा कि वह हमेशा राज्य आंदोलन के लिये तत्पर रहे उनका योगदान हमेशा याद रहेगा क्योंकि उनके परिवार का पूरा योगदान रहा। पिछले निगम बोर्ड में उनके पुत्र गणेश डंगवाल पार्षद भी बने। आगामी 23-जनवरी को उनकी तेहरवीं (पितृ भोज) उनके आवास पर रखा गया है। श्रद्धांजली देने वालों में ओमी उनियाल, जगमोहन नेगी, रामलाल खन्डुडी, प्रदीप कुकरेती, प्रभात डन्ड्रियाल, सुरेश नेगी, दीपक बड्थ्वाल, जीत्पाल बड्थ्वाल, विनोद असवाल, सुदेश सिंह, राकेश नौटियाल व वीरेंद्र सकलानी, जयदीप सकलानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY