यूकेडी ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

0
166


देहरादून। संवाददाता। प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उक्रांद ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से उक्रांद का कहना है कि सरकार के संरक्षण में ही राज्य में कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है। वैसे भी सरकार शराब को घर घर पहुंचाने का काम कर रही है और राज्य में शराब बंदी करने वाली महिलाओं पर सरकार मुकदमें दर्ज कर चुकी है।

उनका कहना है कि राज्य के युवाओं के रोजगार की सरकार को चिंता नहीं है इसलिए युवा बेरोजगार भ्रमित होकर शराब पीने व इस कारोबार से जुड़ने पर मजबूर हुआ है। जिसके लिए सरकार पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होने कहा कि सरकार असंवेदनशील है और जहरीली शराब से हुई मौतों ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार विफल है। और उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होने सरकार से इस्तीफे की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY