24 व 25 को दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

0
94


देहरादून। संवाददाता। देहरादून स्थित परेडग्राउंड में दो दिवसीय पैरालंपिक खेलों का आयोजन 23 से 24 मार्च को होने जा रहा है। जिससें दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सकेगा। खेलों के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस वरैच ने बताया कि इस तरह के आयोजन राज्य के पैरालंपिक खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करेगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस वरैच ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन में पैरा एथलेटिक्स, पैरा सिटिंग वालीबॉल, पैरा पॉवर लिफ्टिंग के प्रारंभिक चरण के खेल होने हैं। राज्य सरकार के सहयोग इस पैरालंपिक का अयोजन हो रहा है। अभी तक 13 जिलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने एंट्री करा ली है। ऐसासिएशन खिलाड़ियों को टिशर्ट, मेडल जो हो सकेगा उपलब्ध करायेगा। आयोजन को ओएनजीसी की ओर से फाइनेंश किया जा रहा है। इस मौके पर उमेश ग्रोवर उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार सेक्रेटरी, संजय मनियाल ट्रेजेर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY