उत्तराखंड में चुनाव से पहले ‘बिजली’ और ‘पानी’ हुआ महंगा

0
107


देहरादून। आज से राज्य में बिजली और पानी महंगा हो जाएगा। पानी के बिलों में 9 से 15 प्रतिशत और बिजली बिलों में 2.79 प्रतिशत तक इजाफा होगा। जून में आने वाले बिल में इस बढ़ोतरी का असर देखने को मिलेगा। जल संस्थान हर साल एक अप्रैल से पानी के बिलों में इजाफा करता है। ऐसे में एक अप्रैल से पानी का जो तिमाही बिल तैयार होगा, वो नई दरों के अनुसार होगा। न्यूनतम, मध्यम आय वर्ग के लिए नौ प्रतिशत, उच्च वर्ग को 11 प्रतिशत और व्यावसायिक कनेक्शनों के लिए 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा का कहना है कि राज्य में हर साल एक अप्रैल से पानी के बिलों में न्यूनतम वृद्धि होती है। इस वर्ष भी नौ, 11 व 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अभी तक यही व्यवस्था है, यदि भविष्य में सरकार से कोई निर्देश प्राप्त होते हैं, तो उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

बिजली की घरेलू दर में 15 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा
विद्युत नियामक आयोग बिजली दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुका है। बिजली दरों में 2.79 प्रतिशत की वृद्धि एक अप्रैल 2019 से लागू मान्य मानी जाएंगी। घरेलू दरों में प्रति यूनिट 15 पैसे जबकि व्यावसायिक दरों में 27 पैसे बढ़ाए गए हैं। एलटी इंडस्ट्री के लिए दरें 11 पैसे और एचटी इंडस्ट्री के लिए दरों में 18 पैसे का इजाफा किया गया है। साढ़े चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं को पुरानी दरों से ही 1.61 रुपये प्रति यूनिट की दर से ही भुगतान करना होगा। 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस पैसे प्रति यूनिट ही अतिरिक्त देना होगा।

LEAVE A REPLY