पीएम मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग की सुप्रीम कोर्ट में दलील, 19 मई तक रोक जरूरी

0
115


दिल्ली। पीएम मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। कोर्ट में दी गई दलील में चुनाव आयोग का कहना है कि इसमें पीएम मोदी से जुड़े सकारात्मक पहलुओं को दिखाया गया है, जबकि विपक्ष के बारे में नकारात्मक चित्रण किया गया है। इन बातों से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए 19 मई तक यानि कि सातों चरण के मतदान संपन्न होने तक रोक जारी रखी जाए।

चुनाव आयोग ने कोर्ट से कहा है कि फिल्म एक राजनीतिक जीवन पर आधारित है। फिल्म में प्रधानमंत्री के साकारात्मक पहलुओं को दिखाया गया है। विपक्ष का चित्रण कुछ नकारात्मक तरीके से किया गया है। इससे मतदाताओं पर असर पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

LEAVE A REPLY