शिव सेना के ‘बुर्का बैन’ प्रस्ताव पर अठावले का विरोध, कहा-बुर्का पहनने वाली हर महिला आतंकवादी नहीं

0
76


दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना के बुर्का पर बैन लगाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। उनका कहना है कि बुर्का पहनने वाली हर महिला आतंकवादी हो, यह जरुरी नहीं। सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने के शिवसेना के प्रस्ताव पर अठावले ने कहा कि अगर बुर्का पहनने वाले आतंकवादी हैं तो उनका बुर्का हटाना चाहिए, भारत में बुर्का पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। यह एक परंपरा है और उन्हें इसे पहनने का अधिकार है।

मालूम हो कि रामदास अठावले रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं और अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। अठावले 1999 से 2009 तक दो बार पंढरपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे। महाराष्ट्र सरकार में भी यह मंत्री रहे हैं। अठावले 2014 में राज्यसभा के माध्यम से संसद पहुंचे और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बने।

LEAVE A REPLY