एसजीआरआर पीजी के छात्रों को मिलेगा स्मार्ट क्लास में पढ़ने का अवसर

0
117


देहरादून। संवाददाता। पथरी बाग स्थित एसजीआरआर पीजी कॉलेज के छात्रों को स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की ओर से कॉलेज को जारी दो करोड़ रुपये की ग्रांट से कॉलेज में निर्माण काम शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में तीन स्मार्ट कक्षाओं, शौचालयों और दो पहिया वाहन पार्किंग बनने जा रही है। इनका शिलान्यास शुक्रवार 12 जुलाई को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत करेंगे।

बुधवार को छात्र संघ अध्यक्ष प्रविंद गुप्ता के नेतृत्व में सक्षम संगठन के कार्यकर्ता प्राचार्य दफ्तर पहुंचे। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में नए विकास कार्य शुरू करने के लिए उनका धन्यवाद दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीए बौड़ाई ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री परिसर में नई स्मार्ट कक्षा, शौचालय और दो पहिया वाहन पार्किंग का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य रूसा की प्राप्त ग्रांट से करवाया जा रहा है। विदित रहे कि दून की दो कॉलेज डीबीएस एवं एसजीआरआर को रूसा की ओर से दो-दो करोड़ की ग्रांट मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY