सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट ने सौ समस्याओं का शीघ्र किया निवारण

0
311

देहरादून। संवाददाता। सूबें के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भरोसा ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभा रहे हैं।

हल्द्वानी जिला पार्टी कार्यालय में उन्होंने करीब 165 जनसमस्याओं को सुना। जिनमें से करीब सौ समस्याओं का शीघ्र निवारण संबंधित अधिकारियों को फोन से सूचित कर किया।

उत्तराखण्ड रिपोर्ट के संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में भट्ट ने बताया कि अधिकतर समस्याएं आर्थिक सहायत की हैं, जिन्हंे वो आठ अक्टूबर को दून आकर सरकार के सामने रखेंगे। बताया कि सितंबर के अंत में सरकार ने उन्हें

 

कुमांऊ मंडल की जनसमस्याअें के लिए भेजा था, जिसके तहत उन्होंने अभी कुल हजार से ज्यादा फरयादियों को सुना और शीघ्र संबंधित अधिकारियों को फोन पर निवारण के निर्देश किए। उनका कहना है कि मुझे जो जिम्मेंदारी दी गई उस पर अमल करना मेरा फर्ज है।

बता दे कि 6 अक्टूबर को उर्वादत्त भट्््ट रूद्रपुर में जनसमस्याओं का निवारण करेंगे, इसके अलावा 7 अक्टूबर को काशीपुर के लोगों को समस्याओं से निजात दिलाएंगे। 8 अक्टूबर को दून वापसी कर वो सरकार के सामने कुमांऊ दौरे का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे।

LEAVE A REPLY