डेंगू की रोकथाम को लेकर सचिव नितेश झा ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

0
70


देहरादून। संवाददाता। डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों के साथ दून अस्पताल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रदेश में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 636 पहुंच चुकी है। जिसके तहत देहरादून में सबसे अधिक डेंगू मरीज हैं। दून के रायपुर के 6 वार्ड सबसे ज्यादा डेंगू से प्रभावित हैं।

बताया कि घबराने वाली बात नहीं है प्लेट लेट्स चढ़ाने की जरूरत अभी तक करीब 6 या 7 मरीजों को पड़ी है। बाकी मरीज आसानी से रिकवर कर सकते हैं। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि जागरूक रहने की जरूरत है। अपने आस-पास पानी को रूकने न दे। गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास प्लेट लेट्स की व्यवस्था है। नितेश झा ने बताया कि हर घर में विभाग की टीम जायेगी जिससें डेंगू की रोकथाम शीघ्र हो सकें। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी दून अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य हालातों को जायजा लिया। जहां सभी मरीजों का इलाज व साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई।

LEAVE A REPLY