उत्तराखंडः बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ नाले में अवरुद्ध, भारी बारिश से कई घरों में घुसा मलबा

0
157


देहरादून। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में फिर अवरुद्ध हो गया है। यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा सुचारू है। गुरुवार रात को घाट क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कुमार्तोली गांव के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिससे कई घरों में मलबा घुस गया। यहां रातभर अफरा-तफरी की माहौल रहा। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आज सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के इलाकों में में मौसम साफ बना हुआ है। यमुनोत्री घाटी में हल्के बादल छाए हुए है। यहां हाईवे खुला हुआ है। चमोली जिले में अभी मौसम सामान्य है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज कुछ क्षेत्रों में दो से तीन दौर की तेज बारिश होने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल 10 सितंबर तक बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY