नवरात्र के तीसरे दिन कालिका मंदिर में पूजन, भंडारे का आयोजन

0
121


देहरादून। संवाददाता। नवरात्र के तीसरे दिन आज मां कालिका जी को नवीन वस्त्र धारण करा कर मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा सभी देवी देवताओं का पूजन किया गया। जिसमें घंटी पूजन, शंख पूजन, सूर्य पूजन, गणेश पूजन, लक्ष्मी पूजन व नवग्रह पूजन अनादि देवताओं का पूजन पुजारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मां दुर्गा की ढोल बाजे के साथ अपार भक्तों द्वारा सामूहिक आरती की गयी। मंदिर समिति द्वारा आमंत्रित किए गए उत्तराखंड से विद्वान 108 ब्राह्मणों को तिलक कर सभी ब्राह्मणों ने मां दुर्गा सप्तशती का पाठ व माँ दुर्गा का जाप प्रारंभ किया। 108 ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ व जाप प्रातः एवं सायकल दोनों समय किया गया। मां कालिका यज्ञशाला में दैनिक यज्ञ के साथ आज दुर्गा सप्तशती गायत्री मृत्युंजय, श्री विष्णु सहस्रनाम, नवग्रह अनादि मंत्र के माध्यम से समस्त विश्व कल्याण हेतु उपद्रव शांति हेतु आहुतियां प्रदान की गयी।

श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में मंदिर के ही मुख्य पुजारी मनोहर सेमवाल के नितृत्व मे श्री राम चरित्र मानस का नवहन पाठ पड़ा जा रहा है वहा पर भी घट पूजन, गणेश पूजन, लक्ष्मी पूजन,भगवान शंकर पूजन, सूर्य पूजन,नवग्रह पूजन अनादि देव का पूजन मंदिर के पुजारी द्वारा भक्तो से कराया गया। दोपहर 12.30 बजे मंदिर प्रांगण में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के ट्रस्टी गगन सेठी, रमेश साहनी, एलडी भाटिया, एनके दत्ता, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY