पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिनी मसूरी दौरा; केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ एलबीएसएनएए के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ किया योगाभ्यास, पढ़ाया सुशासन का पाठ भी।

0
136
पीएम मोदी दो दिनी दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंचे थे। पहले दिन वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए थे। उन्होंने नए नौकरशाहों के साथ छोटे समूहों में संवाद किया था। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों का बारीकी से जायजा लिया था। देर शाम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ भी उठाया।

 

देहरादून(संवाददाता) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसूरी में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और ट्रेनी आफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ ही वह बालवाड़ी के नन्हें मुन्ने बच्चों से भी मिले। इससे पहले वह मॉर्निंग वाक पर भी निकले। दोपहर संपूर्णानंद सभागार में उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को सुसाशन का पाठ भी पढ़ाया।

आज सुबह करीब 05.50 बजे पीएम मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस से एलबीएसएनएए के मुख्य गेट होते हुए कंपनी गार्डन रोड पर एक किमी तक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। करीब छह बजे उन्होंने एलबीएसएनएए के डायरेक्टर्स लाउंज में केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट एवं ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया। साथ ही बालवाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों व भी मिले। इसके बाद वह कालिंदी गेस्ट हाउस में आराम के गए।

उन्होंने हैप्पी वैली गैलरी म्युजियम का मुआयना भी किया। अकादमी के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से चुने हुए निबंधों का प्रस्तुतीकरण प्रधानमंत्री के समक्ष किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु आफिसर्स को असरदार प्रशासन के गुर बताए। साथ ही उन्होंने उन्हें सुशासन का पाठ पढ़ाया।

प्रधानमंत्री ने नए हॉस्टल भवन, 200 मीटर मल्टी फंक्शनल सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास भी किया। साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखी। दोपहर बाद वह मसूरी से एमआइ17 हेलीकॉप्टर के जरिये जौलीग्रांट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए।  जौलीग्रांट में करीब एक घंटे रुकने के बाद दोपहर बाद 3.40 वायु सेना के विमान से वह दिल्ली को रवाना हो गए।

पीएम मोदी दो दिनी दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंचे थे। पहले दिन वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए थे। उन्होंने नए नौकरशाहों के साथ छोटे समूहों में संवाद किया था। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों का बारीकी से जायजा लिया था। देर शाम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ भी उठाया।

LEAVE A REPLY