बिमारियों से बचाव को जागरूकता जरूरीः मुख्यमंत्री

0
141

देहरादून। संवाददाता। राजधानी देहरादून में एएनएम के विरोध के बीच मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि बीमारियों पर स्वास्थ्य विभाग अरबों रुपये का बजट खर्च करता है। लेकिन अगर लोग सजग हो जाएं तो इस खर्च को बचाकर विकास में लगाया जा सकता है।

ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारे देश में आज भी ऐसी तमाम बीमारियां हैं, जिनसे सावधानी बरतकर बचा जा सकता है। अगर समाज जागरूक हो जाए तो इन बीमारियों पर लगने वाले अरबों रुपयों के बजट को बचाकर राज्य के विकास में लगाया जा सकता है।

वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान से युवा पीढ़ी स्वस्थ्य रहेगी। और सभी आर्थिक विषमता से भी पार पाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने सभी को स्वच्छता की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई तरह के संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, स्वास्थ्य सलाहकार डा. नवीन बलूनी, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, एनएचएम मिशन डायरेक्टर चंद्रेश यादव, अपर सचिव बाल विकास विम्मी सचदेव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY