मुख्यमंत्री के जनता मिलन हाॅल में 05 नवम्बर को होगा ‘रैबार’ कार्यक्रम; उत्तराखण्ड मूल के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित लोग करेंगे प्रतिभाग, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा।

0
48

मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे, रैबार कार्यक्रम रात्रि 08 बजे तक चार सत्रों में होगा। ‘‘ऐसे बनेगा नया उत्तराखण्ड’’ विषय पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, श्री भाष्कर खुल्बे, श्री आलोक जोशी, श्री अनिल धस्माना मुख्य वक्ता होंगे।

देहरादून (संवाददाता) :  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 05 नवम्बर 2017 को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में होने वाले ‘रैबार’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। रैबार कार्यक्रम में उत्तराखण्ड मूल के विशिष्ट, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित लोग प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन और पर्यावरण, पलायन, बेरोजगारी, इन्वेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्री एवं नया उत्तराखण्ड जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

रैबार कार्यक्रम में राज्य स्थापना के समय उत्तराखण्ड की स्थिति, वर्तमान उत्तराखण्ड एवं भविष्य में उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड की 17 साल की यात्रा के दौरान उपलब्धियों, प्रमुख समस्याओं एवं राज्य को तेजी से विकास के पथ पर लाया जा सके विषयों पर भी प्रतिष्ठित लोगों से सुझाव लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 05 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। रैबार कार्यक्रम रात्रि 08 बजे तक चार सत्रों में होगा। उद्घाटन सत्र में ‘उत्तराखण्ड की पुकार रूके पलायन मिले रोजगार’ विषय पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, रेलवे बोर्ड के चेयरमेन श्री अश्विनी लोहानी, प्रधानमंत्री के सचिव श्री भाष्कर खुल्बे, कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल श्री राजेन्द्र सिंह, वित्त सचिव श्री अमित नेगी, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल श्री रवीन्द्र मैठाणी, निम के कर्नल श्री अजय कोठियाल एवं उत्तराखण्ड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष श्री एस.एस.नेगी मुख्य वक्ता होंगे।

प्रथम विशेष सत्र में ‘‘उत्तराखण्ड के दो अनमोल रत्नपर्यटन और पर्यावरण’’ विषय पर मुख्य वक्ता वन एवं श्रम मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, आईएफएस श्री आलोक अमिताभ डिमरी, पर्यावरणविद डाॅ.अनिल जोशी, पर्वतारोही बछेन्द्रीपाल, यूकोस्ट के डायरेक्टर जनरल डाॅ.राजेन्द्र डोभाल एवं सुश्री अनुकृति गुसांई होंगी। दूसरे विशेष सत्र में ‘‘इन्वेस्टमेंट, इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं इन्फाॅर्मेशन के साथ नया उत्तराखण्ड’’ विषय पर वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, आचार्य बालकृष्ण, श्री प्रसून जोशी, प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी, ओएनजीसी के श्री डी.डी.मिश्रा, इंडिया फाउण्डेशन के डायरेक्टर श्री शोर्य डोभाल, श्री मनोज भार्गव, हंस फाउण्डेशन की डायरेक्टर सुश्री श्वेता रावत एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ.नवीन बलूनी मुख्य वक्ता होंगे।

अन्तिम सत्र ‘‘ऐसे बनेगा नया उत्तराखण्ड’’ विषय पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, श्री भाष्कर खुल्बे, श्री आलोक जोशी, श्री अनिल धस्माना मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY