राम भक्तों की ख्वाहिश, ‘टाट में नहीं ठाठ’ में रहें राम लला- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद

0
103

लखनऊ (संवाददाता) : अयोध्या में राम लला के लिए भव्य मंदिर के निर्माण पर विश्वास जताते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि हर राम भक्त की इच्छा है कि ‘राम टाट में नहीं ठाठ में रहें।’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम आज भी उसी हालत में हैं, जैसे वह विवादित ढांचा ढहने से पहले थे। परंपरा और रीतियों के अनुसार उनकी हर रोज पूजा होती है, लेकिन वह (राम) टाट के नीचे हैं। हर राम भक्त चाहता है कि भगवान राम टाट में ना रहें बल्कि ठाठ में रहें।’ मौर्य ने कहा कि वहां भव्य राम मंदिर बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद के मामले में अदालत की दैनिक सुनवाई पांच दिसंबर से शुरू होगी। ‘मुझे विश्वास है कि सुनवाई के बाद जल्द फैसला आएगा।’ मौर्य ने कहा कि एक बार राम मंदिर का निर्माण हो जाए तो यह वीएचपी नेता अशोक सिंघल, महंत रामचंद्र दास परमहंस और कुर्बानी देने वाले कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

LEAVE A REPLY