अयोग्य लोगों के भी बन गए खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड

0
154

देहरादून। संवाददाता। खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा खुलासा हुआ है। जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से की गई खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डों की जांच में काफी संख्या में ऐसे लोग सामने आएं हैं, जो पात्रता के दायरे से बाहर हैं और उनके खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड बनाए गए हैं। हालांकि, फिलहाल विभाग ने राशन कार्डों की संख्या का खुलासा नहीं किया है। विभाग का कहना है कि दो दिन के भीतर अपात्रों का डाटा तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

दरअसल, खाद्य सुरक्षा योजना के लिए परिवार की मासिक आय 15 हजार रुपये या इससे कम होनी चाहिए। जब से योजना लागू हुई है, तभी से आरोप लगते रहे हैं कि योजना के तहत काफी संख्या में पात्र परिवारों को छोड़ दिया गया, जबकि ऐसे लोगों के राशन कार्ड बना दिए गए जिनके परिवार की आय पात्रता से कहीं अधिक है। कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को इस संबंध में शिकायत भी मिली थी। शिकायत में अपात्रों के राशन कार्ड बनाने के साथ कई फर्जी राशन कार्ड बनाने का भी आरोप लगा था।

इसके बाद विभाग ने करीब दो दर्जन दुकानदारों की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद विभाग ने अलग-अलग क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्र में भेजकर राशन कार्ड धारकों का भौतिक सत्यापन कराया। जिसमें निरीक्षकों ने परिवार की आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन किया। जिसके बाद पता चला कि ऐसे परिवारों की संख्या सैंकड़ों या हजारों तक पहुंच रही हैं, जिनके खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड बने हुए हैं, लेकिन उनके परिवार की मासिक आय पात्रता से कहीं ज्यादा है।

LEAVE A REPLY