गंगी गांव के लापता युवक को लेकर परिजनों में निराशा, पुलिस मौन

0
101

देहरादून। संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से टिहरी जिलें के घनसाली ब्लाॅक स्थित गंगी गांव के दलित युवक के लापता होने के बाद से अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। वहीं ग्रामीणों को दून स्थित परेड ग्राउंड पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले धरना देते हुए करीब हफ्तारभर हो चला है।

बता दे कि गंगी गांव निवासी राकेश 1 दिसंबर 2017 से लापता है। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शन बना हुआ है। वहीं सरकार का कोई भी नुमाइंदा ग्रामीणों का हाल जानने नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठता है,

तो जल्द हरिद्वार जाकर संगठन के उच्च अधिकारियों से बात कर ठोस निर्णय लिया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, अंकित, सुजित, गोविंद वर्मन, पुजसिंह, जोनू, पंकज, रोहित, राज, गौतम, जोगिन्द्र, प्रमोद, सन्नी, मिंटू, कवरपाल, राजन, दिपक, विशु, प्रमोद महाजन, कमल सिह वालिया, महक सिंह आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY