नगर कीर्तन में गूंजा, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल

0
129

गतका पार्टियों के करतब व गुरुग्रंथ साहिब की सजी पालकी रही मुख्य आकर्षण


देहरादून। संवाददाता। सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के 352वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। इस दौरान गुरुग्रंथ साहिब की भव्य सजी पालकी, गतका पार्टी और बैंड मुख्य आर्षण का केंद्र रहे। गतका पार्टियों के हैरतअंगेज करतबों ने लोगों रोमांच से भर दिया। जत्थों की ओर से जो बोले सो निहाल के उद्घोष से सुबह का माहौल भक्तिमय हो गया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से शनिवार को अरदास के बाद गुरु ग्रंथ साहिब को पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य पालकी में विराजमान कर नगर कीर्तन का शुभारंभ किया। रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा गोविंद नगर से शुरु हुआ नगर कीर्तन भजन कीर्तन के रुप में हरिद्वार रोड, प्रिंस चौक होते हुए आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में चल रही थी। उसके पीछे बैंड की धुन पर शब्द वाणी करते जत्थे, कीर्तन करती महिलाएं, करतब दिखाते हुए गतका पार्टियों के पीछे सफाई पार्टी चल रही थी। इसके बाद गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के साथ जत्थेदार शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दे रहे थें।

इस अवसर पर गुरु सिंह सभा अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह, उपाध्यक्ष एमजे सिंह, राकेश ऑबराय, गुरुमान सिंह, गुरुद्वारा गोविंद गढ के प्रधान सरदार मेजर सिंह, डीपी सिंह, जयवीर सिंह बली, सतपाल सिंह, गुरुप्रीत सिंह छाबड़ा, मनमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, जसपाल सिंह, कुंवरप्रीत सिंह,मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह, पार्षद मोंटी कोहली सहित भारी संख्या में विभिन्न जत्थे व संगतें मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY