पंतनगर से पिथौरागढ़ जा रहे एयर हैरिटेज के विमान ने कि आपात लैंडिंग

0
63


रुद्रपुर। पंतनगर से पिथौरागढ़ जा रहा एयर हैरिटेज के विमान प्रेशर न बनने पर 10 मिनट बाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अचानक हुई लैडिंग से हड़कंप मच गया। बाद में विमान में सवार आठ यात्री सड़क मार्ग से रवाना हुए।

शनिवार सुबह 11ः30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए एयर हैरिटेज के 4एच103 विमान ने उड़ान भरी। विमान में आठ यात्री सवार थे। उड़ान भरने के करीब 7 मिनट बाद विमान के पायलट ने ऊंचाई पर जाने के लिए प्रेशर न बनने पर पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क किया। साथ ही बताया कि विमान की वापस लैंडिंग की जा रही है।

इसका पता चलते ही पंतनगर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। एटीसी से एयर हैरिटेज कंपनी अधिकारियों को अवगत कराया गया। करीब 10 मिनट बाद विमान ने पंतनगर एयरपोर्ट में लैंडिंग कर ली। इसके बाद विमान में सवार सभी आठ यात्री ने टिकट कैंसिल कराते हुए सड़क मार्ग से अपने गंत्व्य को रवाना हुए। साथ ही विमान में आई तकनीकी दिक्कत दूर करने के लिए एयर इंडिया के विमान से इंजीनियर देहरादून से पंतनगर पहुंचे।

LEAVE A REPLY