सरकारी असपतालों में भर्ती मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएंः प्रकाश पंत

0
105


देहरादून। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकारी असपतालों में भर्ती मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

दून महिला अस्पताल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पंत ने जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वह मरीजों को अस्पताल की दवाएं ही लिखें। उन्होंने कहा कि जन ओषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं बाजार मूल्य से काफी कम कीमत में मिलती हैं। राजपुर विधायक खजानदास ने अस्पताल में स्टाफ की कमी को उठाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY