समय पर पोस्टल बैलेट को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र पहुंचाये कर्मचारी

0
95


चमोली। संवाददाता। लोक सभा चुनाव के लिए जनपद के सभी सर्विस मतदाताओं की सूची बुधवार को ईसीआई के पोटर्ल पर अपलोड कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया की देख रेख में तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने सूचना विज्ञान केन्द्र से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्विस मतदाताओं की सूची ईसीआई पोटर्ल पर अपलोड कर दी है।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 10,252 सर्विस मतदाता पंजीकृत है। जिसमें बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र में 2530, थराली (अजा) में 3767 व कर्णप्रयाग में 3955 सर्विस मतदाता है। डाक मतपत्र एवं ईडीसी के नोडल अधिकारी नेरंद्र यादव ने बताया कि 29 मार्च को अपरान्ह् तीन बजे तक आरओ गढवाल संसदीय क्षेत्र से ईटीपीबी सिस्टम से पोस्टल बैलेट भेजे जायेंगे। सभी सर्विस मतदाता 29 मार्च को अपराह्न तीन बजे से पांच अप्रैल की रात्रि 11ः59 मिनट तक डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है तथा मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए 23 मई की प्रातः 7ः59 मिनट तक पोस्टल बैलेट को गढवाल संसदीय क्षेत्र के कार्यालय तक पहुंचाने होंगे।

LEAVE A REPLY