डीयू की पहली कट ऑफ के तहत दाखिले का आज आखिरी मौका

0
86

दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के पाठ्यक्रमों में पहली कट ऑफ के आधार पर दाखिला लेने का सोमवार को अंतिम मौका है। दूसरी कट ऑफ 4 जुलाई को जारी होगी और इसके आधार पर उसी दिन से दूसरी कट ऑफ के दाखिले शुरू होंगे।

दाखिला नियमों के तहत हर कट ऑफ के बाद छात्रों को दाखिले के लिए 3 दिन दिए जाएंगे। पहली कट ऑफ में जिन छात्रों का नंबर आया है, उनके लिए इस कट ऑफ के तहत दाखिला लेने के लिए सोमवार आखिरी दिन है। यदि किसी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है तो वह अपने चुनिंदा कॉलेज में पहुंचकर दाखिला ले सकता है।  डीयू सूत्रों के मुताबिक, यदि कोई विद्यार्थी पहली कट ऑफ के तहत किन्हीं कारणों से 3 दिनों में दाखिला नहीं ले पाता है तो उसे दूसरी कट ऑफ में दाखिले का अवसर मिलता है, लेकिन यह मौका उस कोर्स में सीट खाली होने की स्थिति में ही दिया जाता है, जिसमें विद्यार्थी दाखिला लेना चाहता है। 

उल्लेखनीय है कि डीयू से संबद्ध कॉलेजों में 62 हजार में से अभी तक 10 हजार से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं। इस बार कॉलेजों में दाखिले के लिए दाखिला कमेटी ने 5 कट ऑफ लिस्ट जारी करने का फैसला किया है। यदि इसके बाद सीटें खाली रहतीं है तो दाखिला कमेटी और कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर सकती है।  डीयू प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को हिदायत दी गई है कि कट ऑफ में अपना नंबर आने पर 3 दिनों के भीतर दाखिला ले लें, अन्यथा अगली कट ऑफ आने के इंतजार में उनके चुनिंदा विषयों की सीटें भरने की स्थिति में उन्हें दाखिला लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY