2 अगस्त से सात दिवसीय स्तन पान दिवस आयोजित

0
104


देहरादून। संवाददाता। 2 अगस्त से सात दिवसीय स्तन पान दिवस आयोजित होगा। दून अस्तपाल के सीएमएस केके टम्टा ने बताया कि इस विषय पर वीरवार को अस्पताल में महिलाओं के साथ जागरूक गोष्ठि की जायेगी। जिसमें महिलाओं को नवजात शिशुओं के लालन-पालन और दूध पिलाने का सही तरीका बताया जायेगा। जिससें बच्चा स्वस्थ रहे।

टम्टा ने बताया कि ब्रेस्ट फिडिंग वीक यानी स्तनपान सप्ताह का मकसद बच्चों के प्रति माताओं में जागरूकता फैलाना हैं। कुछ माताएं बच्चों की सही देखभाल नहीं कर पाती है। नवजात शिशु को किस तरह से गोद में पकड़ना है। उसे किस तरह मां अपना दूध पिलाये। उसके लिए सही समय क्या है। बच्चों से जुड़ी इन तमाम जानकारियों को महिलाओं में प्रचार-प्रसार किया जाता है।

LEAVE A REPLY