प्रोफेसर कुलबीर सिंह को मिला शिक्षक सम्मान

0
72

देहरादून। संवाददाता। शिक्षक दिवस के लिए दून योग पीठ देहरादून औऱ आजीविका एजुकेशन गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के गणपति पंडाल गढ़ी कैंट में आज उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े महाविघालय डीएवी में 30 सालों तक अध्यापन करने वाले 80 वर्षीय प्रोफेसर कुलबीर सिंह को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह औऱ सम्मान पत्र भेंट कर आदर्श स्वस्थ्य शिक्षक सम्मान 2019 दिया गया। प्रोफेसर कुलवीर सिंह ने नियमित दिनचर्या, सही खान पान, नियमित योग अभ्यास को स्वास्थ्य जीवन का मूलमंत्र बताया।

कुलदीप सिंह 1963 से1970 तक उत्तरप्रदेश के विभन्न महाविघालयों में प्रोफेसर रहे। 1971 से 2001 तक उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविघालय डीएवी पीजी कालेज दून में समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष, 10 साल तक चीफ प्रॉक्टर रहे, अभी आप आध्यात्मिक गुरु योगाचार्य बिपिन जोशी के सानिध्य में योग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आप 21 सितंबर को अपनी धर्म पत्नी शन्नो देवी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे है वहां यह दंपति भारतीय संस्कृति, योग और अध्यात्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रचार प्रसार करेंगे।

आज गणपति पंडाल में भगवान गणेश पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। प्रातः सायं विशेष पूजा अर्चना के साथ आरती की गई और आशियाना जागरण पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम में आजीव विजय, पंडित संजय जोशी, पंडित राजकुमार ममगाई, मधुसूदन शर्मा, राजीव विजय औऱ आजीविका एजुकेशन के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY