विद्या भारती दवारा आयोजित 2 दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेले का शुभारम्भ; हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर से आए 600 प्रतिभागी छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

0
287


नई दिल्ली (संवाददाता) :  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तर क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान का दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आयोजन श्री सनातन धर्म सरस्वती बाल मन्दिर, पश्चिमी पंजाबी बाग में किया जा रहा है. इसी के तहत प्रथम दिन (सोमवार) विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

मेले का उद्धघाटन श्री सुरेश अत्री, महामंत्री, विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र के द्वारा किया गया. अपने संबोधन में श्री अत्री ने कहा ऐसी प्रतियोगिता से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है. देश के प्रति विज्ञान के जरिये कुछ करने की चाहत होती है. विद्या भारती विभिन्न राज्यों के मेधावी छात्रों को मंच प्रदान करता है ताकि उनमें विज्ञान के माध्यम से अच्छा करने की चाहत रहे.

इस दौरान छात्रों ने गंदे पानी को साफ़ करने की मशीन, कम्प्यूटर का इतिहास, कोयले संरक्षण करने का वैज्ञानिक उपाय खुद के बनाए मॉडल्स के द्वारा दर्शाया. यह प्रतियोगिताएं विज्ञान, गणित एवं कम्प्यूटर के विषयों में रहने वाली हैं. प्रतियोगितायें पत्र वाचन, प्रश्न मंच एवं आचार्य पत्र वाचन द्वारा की जा रही है. इसमें प्राथमिक से वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले रहें है.

मेले में 100 से अधिक प्रतियोगिताएं रहेंगी. जिसमें 5 राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर से आए 600 प्रतिभागी छात्र हिस्सा ले रहे हैं. मेले के आयोजन का मकसद विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विकास की तर्कसंगत सोच पैदा करने के साथ- साथ देशभक्ति का भाव
भरना भी

LEAVE A REPLY