रिवर राफ्टिंग में योगदान के लिए केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी को कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सम्मानित किया।

0
94

पिथौरागढ़ (संवाददाता) :  जौलजीबी मेले में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रिवर राफ्टिंग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी को सम्मानित किया।

गुरुरानी ने जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का सराहनीय कार्य किया है। इसके हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम से भी उन्होंने पर्यटकों और लोगों को जोड़ा है।

केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री टम्टा ने गुरुरानी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर गुरुरानी ने कहा कि निगम ने 24 नवंबर को विकास खंड कनालीछीना के 19 छात्रों को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि उन्होंने जौलजीबी मेले में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।केएमवीएन के साहसिक पर्यटन ने जिले की नदियों में रीवर राफ्टिंग को लेकर जो अभियान चलाया है उससे यहां पर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

LEAVE A REPLY