मेडिकल में दाखिले के नाम पर 30 लाख ठगे; एक किसान से भी जमीन दिलाने के नाम पर ठग लिए नौ लाख रुपए।

0
86

देहरादून (संवाददाता) : कोतवाली थाना क्षेत्र में 30 लाख रपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर यह पैसे ठगे गए। तरंजीत निवासी पार्क रोड लक्ष्मण चौक ने बताया कि धीरज तिवारी, अंजलि तिवारी, जागेश्वर कुमार, आशीष श्रीवास्तव निवासी सुल्तानगंज आगरा ने करियर सलूशन के नाम से विज्ञापन निकाला था।

विज्ञापन में दिए गए नंबर पर उन्होंने फोन किया। फोन करने के बाद उन्हें मेडिकल कलेज में एडमिशन का आश्वासन दिया गया था। आरोपियों ने धीरे-धीरे करके 30 लाख रुपये उनके लिए। बाद में दाखिला नहीं मिलने के बाद फिर इतने पैसे की मांग की। पैसा न मिलने के बाद वादी की तरफ से थाने में तहरीर दी गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपित का परिवार पहले अमेरिका में रहता था तथा उन लोगों के खिलाफ ठगी के अन्य केस भी हो सकते हैं।

उधर, एक किसान से कुछ लोगों ने जमीन दिलवाने के नाम पर नौ लाख रपए ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित को जब इस मामले में जानकारी हुई तो उसने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बद्री प्रसाद पुत्र नारायण निवासी बैंक कालोनी अजबपुर नेहरू कलोनी ने इस मामले में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि राकेश उनियाल पुत्र मुरलीधर निवासी विकास नगर तथा देवेंद्र दत्त पुत्र विद्या दत्त उनके साथ ठगी की। वादी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जमीन बेचने के नाम पर नौ लाख रपए ले लिए। जमीन नहीं मिलने के बाद जब उसने पैसे वापसी की मांग की तो उन लोगों ने पैसा देने से इंकार कर दिया।

LEAVE A REPLY