उत्तराखण्ड में फिर होगी बारिश और बर्फबारी

0
69

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार निचले इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।उत्तराखंड में चार दिन से दिन में धूप खिल रही है। अब मौसम में फिर से करवट बदलने का अनुमान है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में आमतौर पर आंशिक बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है।

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात तक बारिश होने की संभावना है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा कुमाऊं क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर अब तक दो बार बर्फबारी हो चुकी है। ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में भी शीतलहर में इजाफा हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY