काॅर्बेट टाइगर रिजर्व में सैलानी कर सकेंगे टाइगर्स का दिदार

0
93

देहरादून। संवाददाता। कोटद्वार क्षेत्र से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो प्रवेश द्वार खुलने के बाद शासन अब पर्यटकों को एक और सौगात देने की तैयारी में है। इसके तहत लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा व कोटड़ी रेंज में पर्यटकों के लिए एक ट्रैक खोला जाना है, जिस पर वो डे-विजिट करेंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी संतराम ने बताया कि आपदा के दौरान इस ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा था। ट्रैक की मरम्मत जारी है। अब शासन स्तर से ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोलने पर भी विचार हो रहा है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क व राजाजी टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। 12822.80 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली कोटड़ी रेंज का कोल्हूचैड़ व चैखंभ क्षेत्र पर्यटकों आनंद की असीम अनुभूति कराते हैं। रेंज में जहां हाथी, हिरन, चीतल, सांभर आदि वन्य जीव आसानी से देखे जा सकते हैं, वहीं बाघों की लगातार बढ़ रही तादाद भी रोमांच पैदा करती है। इतना ही नहीं, रेंज में प्रवासी व अप्रवासी परिंदों की चार सौ अधिक प्रजातियां भी मौजूद हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में नेशनल बर्ड वाचिंग कैंप के रूप में विकसित करने की कवायद बीते कई वर्षों से चल रही है।

LEAVE A REPLY