अस्पताल में फैली गंदगी देख भड़की डीएम; अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- ब्यवस्थायें रहें दुरस्त

0
111

अल्मोड़ा (संवाददाता) :  जिलाधिकारी ईवा आशीष ने अल्मोड़ा के महिला जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चादरें गंदी देख डीएम भड़क गई और उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

दोपहर को डीएम ईवा आशीष अचानक महिला जिला चिकित्सालय जा पहुंची। जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वहां फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों से अच्छे तरीके से कार्य लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिशुओं को लगने वाले पेंटावेलेंट टीके उपलब्ध न होने पर भी उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और रोगियों के लिए पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड, ओटी कक्ष, शल्य कक्ष, पीपीसी वार्ड, नर्स ड्यूटी रूम व प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया। ठंड के मौसम को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वह अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर समय समय पर निरीक्षण करेंगी। जिसमें अनियमितता सामने नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. दीपक गब्र्याल, डॉ. उषा उप्रेती समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY