बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाएं, जिलाधिकारी ने कपकोट क्षेत्र का किया निरीक्षण

0
143

बागेश्वर: जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कपकोट क्षेत्र में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण नुकसान हुआ है। उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

जिलाधिकारी ने शामा, लीती, गोगिना, कपकोट, कर्मी, बघर आदि बंद सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों पर जमा मलबा आदि को लोडर मशीनों के जरिए त्वरित गति से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मानसून सत्र के दौरान भी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर समय अलर्ट पर रहेंगे। उन्होंने पीएमजीएसवाइ को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हैं। उन्हें वाहनों की आवाजाही के लिए दुरुस्त किया जाए। बिजली, पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मौका मुआयना करेंगे। ताकि प्रभावितों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए। आपदा से होने वाले किसी भी नुकसान आदि पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए। ताकि समय से राहत आदि सुनिश्चित किया जा सकेगा।इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाइ अनिल कुमार, बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY