उत्तराखंड में भगवान बदरी विशाल के दर्शन को आए नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

0
79

गोपेश्वर। नेपाल के विदेश तथा वित्त मंत्री रह चुके पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। उन्होंने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री राणा का श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने स्वागत किया तथा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।

परिवार संग भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
उत्तराखंड की यात्रा पर आए नेपाल के पूर्व विदेश व वित्त मंत्री पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा के साथ उनकी पत्नी रानी उषा राजे सिंधिया व पुत्री उर्वशी राजे तथा लक्ष्मी देवयानी राणा भी बदरीनाथ पहुंचे हैं। उन सभी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर प्रसाद लिया।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर राणा व उनकी पत्नी तथा पुत्री के अलावा प्रभारी अधिकारी अनिल थ्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में उमड़ा सियासी महकमा
देवभूमि में इन दिनों सियासी महकमे का दौर उमड़ पड़ा है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर थे। उत्तराखंड दौरे के दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल व केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन कर विश्व में सुख-समृद्धि की कामना की। यूपी सीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर थे।

आज उत्तराखंड के दौरे पर एमपी सीएम शिवराज
वहीं आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। एक दिवसीय प्रवास में वह परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती  तथा अन्य संतों से मुलाकात किया।

LEAVE A REPLY