तपोवन में रेस्‍क्‍यू टीम ने सेफ्टी टनल में किया छेद,पम्पिंग का किया जाएगा प्रयास

0
211

चमोली। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आपदा की जद में आई तपोवन टनल में फंसे 34 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। ड्रिल ने काम करना शुरू कर दिया है, जिससे ऑपरेशन ड्रिल फिर से शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि ड्रिल अपने लक्ष्य से कुछ ही दूरी पूर है। वहीं, इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक छोटी सुरंग में प्रवेश करने का प्रयास किया जाएगा, जो मौजूदा सुरंग से 12 मीटर नीचे है। वहां मानव उपस्थिति की संभावना हो सकती है। दूसरी ओर मैणाणा से एक शव बरामद हुआ है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 38 हो गई है।

 

महाप्रबंधक (एनटीपीसी तपोवन और परियोजना प्रभारी) आरपी अहिरवार ने बताया कि हमारी गणना सटीक थी और हमने 11.6 मीटर के निशान पर सेफ्टी टनल पर छेद कर दिया है। इस दौरान प्रेशर भी निकला है। यह अच्‍छे संकेत हैं। हम छेद को चौड़ा करेंगे ताकि पम्पिंग का प्रयास किया जा सके।

आज एक और शव रैंणी से मिला। कुल 38 लोगों के शव मिल चुके है। अब 166 लोग लापता हैं।

LEAVE A REPLY