बद्रीनाथ में नए साल पर बर्फबारी तो औली में जम गयी कृतिम झील! नीति घाटी में पानी की बूंद बूंद जमी,

0
743

पूस का महीना चल रहा है उतर भारत ठंड से सिकुड़ रहा है, तो वही चमोली जिले में इन दिनों भीषण सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है जहां राह चलते लोगों के हाथ पैर बढ़ती सर्दी के साथ कांप रहे हैं वही जगह जगह पानी पूरी तरह से जमा हुआ नजर आ रहा है चमोली जिले में औली हो या बद्रीनाथ या फिर चमोली के अंतिम नीति घाटी जहां तक नजर घुमाओ सिर्फ सर्दी का कोल्ड अटैक नजर आ रहा है सर्दी ऐसी कि हड्डियां तक जम जाए, नदी नाले तो पहले ही जम चुके हैं अब यहां नदी नाले हो या पहाड़ बस पानी के पत्थर बने मोटे-मोटे पाले नजर आ रहे हैं हालांकि चमोली में बर्फबारी अन्य वर्षो के मुकाबले कम देखी जा रही है, जिसका असर सर्दी इस वर्ष अत्यधिक बढ़ गई है जिसके कारण हर जगह पानी के मोटे मोटे पाली नजर आ रहे हैं हालांकि बद्रीनाथ धाम में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते बर्फीली हवाएं निचली जगहों पर अपना सितम ओर ज्यादा ढा रही है,

भगवान बद्री विशाल के धाम बद्रीनाथ में नए साल पर कुदरत ने यहां बर्फ की फुहारों से भगवान बद्री विशाल का श्रृंगार कर दिया है, 2 दिनों से भगवान बद्री विशाल के द्वार पर आसमान से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है जिसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में 2 से 4 इंच तक की बर्फबारी हो चुकी है, पूरा बद्रीनाथ धाम सफेद चादर में लिपट चुका है, इस बार पहाड़ों में कम बारिश और बर्फबारी कम होने से बद्रीनाथ धाम में भी सर्दी का सितम सातवें आसमान पर पहुंच चुका है यहां इस समय कुछ पुलिस के कर्मी और देश के अंतिम गांव माणा में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान मुस्तैद है इनके अलावा इस समय बद्रीनाथ धाम आने जाने की किसी को अनुमति नहीं है लेकिन यहां सर्दी का सितम इस बार हद से ज्यादा बढ़ चुका है हालांकि 2 दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है जिस से उम्मीद है बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी होगी और सर्दी की ठिठुरन से राहत मिलेगी,

वही उत्तराखंड मैं स्कीईंग के लिए मशहूर स्की रिजॉर्ट औली बिना बिना बर्फ के सूना सूना है लेकिन कड़कड़ाती सर्दी यहां भी सातवें आसमान पर है जहां औली में पानी की बूंद बूंद रात को गिरते तापमान के साथ जम रही है वही औली में कृतिम झील भी बढ़ती सर्दी के साथ जम चुकी है लगातार गिरते तापमान के साथ औली में कृतिम झील ऊपरी परत पूरी तरह से पाले में तब्दील हो चुकी है वहीं यहां बहते नाले गिरता पानी भी पूरी तरह से जम चुका है हालांकि औली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है लेकिन बर्फ ना होने से जहां पर्यटक भी कड़कड़ाती सर्दी के सितम से परेशान हो रहे हैं वही बिना बर्फ के औली में भी सर्दी इस बार सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है जिसका असर यहां बनी कृतिम झील पर भी दिखाई देने लगा है जो अब पूरी तरह से जम चुकी है वही नीचे जोशीमठ में भी लोग दिनभर धूप का सहारा ले रहे हैं तो धूप ढलते ही अलाव का सहारा ही लोगों को सर्दी के सितम से राहत दे रही है,

सबसे बुरा हाल चमोली जिले में ठंड से नीति घाटी का है जहां तापमान -10 से भी नीचे लुढ़क चुका है यहां पानी की बूंद बूंद और नदी नाले सब फ्रिज हो चुके हैं तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पहाड़ी से टपकते टपकते पानी का पूरा पहाड़ बन चुका है वही बूंद बूंद पानी यहां पत्थर बन चुका है तो नदी और नाले भी पूरी तरह से जमे हुए हैं यह नवंबर से ही तापमान माइनस में जा चुका था और नए वर्ष में यह भी हल्की बर्फबारी के साथ ही तापमान और ज्यादा लुढ़क गया है जिसके साथ यहां कड़कड़ाती सर्दी का सितम यहां भी जबरदस्त देखने को मिल रही है,

LEAVE A REPLY