बरिश की वजह से बद्रीनाथ हाईवे बाधित- यात्री पहुंचे सुरक्षित स्थान पर

0
110


चमोली। संवाददाता। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार की देर शाम हो रही रुक- रुक कर बारिश से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया। पीपलकोटी अगथला के पास सड़क पर आए मलबे के चलते जोशीमठ से ऋषिकेश की ओर जा रही एक बस मलबे में फंस गई है।

हालांकि, मलबा कम होने के चलते वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। और सभी यात्री बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर ठहर गए हैं। दूसरी तरफ लामबगड़ स्लाइड एरिया में मलबा आने की वजह से मार्ग अब भी बाधित है. बद्रीनाथ धाम आने- जाने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.पीपलकोटी अगथला के पास मलबा हटाने में एनएच कर्मी मशीनें लेकर जुटे हुए हैं। बस को भी मलबे निकालने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY