चमोली में 7.2 की तिव्रता से आया भूकंप, जनता से ज्यादा आपदा नियंत्रण की आफत

0
114

देहरादून। संवाददाता। चमोली में करीब सुबह आठ बजे हैं, इसी दौरान अचानक चमोली सहित कुछ जिलों के कलेक्ट्रेट में भूकंप सायरन बजा तो प्रशासनिक अम्ला सक्रिया हो गया। जब आपदा प्रबंधन तंत्र मौके पर पहुंचा, तो पता चला कि भूकंप को लेकर आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी परखने के लिए मौक ड्रिल की गई थी।

इस दौरान भूकंप तिव्रता 7.2 बताई गई, जिसकी जद में नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, हरिद्वार, चंपावत आदि जनपदों में सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया। पता चला कि चमोली में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। इससे हर जिले में नुकसान हुआ। यह हकीकत नहीं भूकंप की स्थिति से निपटने की मॉक ड्रिल थी।

LEAVE A REPLY