आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेजों में तीन हजार सीटों पर प्रवेश शुरू, इन सीट पर करें आवेदन

0
136

भारतीय चिकित्सा परिषद ने राज्य के 33 आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग, पंचकर्म सहित तमाम कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी  है। इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य में आयुर्वेद के पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग के पाठ्यक्रमों का संचालन भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से किया जाता है। परिषद हर साल 33 कॉलेजों की तीन हजार के करीब सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करती है।

इसके तहत पचास फीसदी सीटें सरकारी कोटे जबकि पचास प्रतिशत सीटें मैनेजमेंट कोटे के तहत भरी जाती है। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसांई ने बताया कि सभी प्राइवेट कॉलेजों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 12 वीं उत्तीर्ण युवा इन सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के आवेदन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के 33 कॉलेजों में तकरीबन 15 सौ सीटें सरकारी कोटे के तहत भरी जाएंगी जबकि शेष सीटों पर युवाओं का चयन मैनेजमेंट कोटे के तहत किया जाएगा। कहा कि राज्य में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही परिषद की ओर से अन्य रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY