एनएसयूआई का प्रदर्शन…कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में उतरे, पुलिस से तीखी झड़प

0
14020

कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज करने के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई।पुतला दहन करने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने फुहावरा चौक पर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई।

इससे पहले शुक्रवार को महानगर युवा कांग्रेस ने करनपुर चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है और यह तालाबंदी और बेड़ियां कांग्रेस पार्टी के खातों पर नहीं बल्कि इस देश के लोकतंत्र के ऊपर है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा चुनाव से दो सप्ताह पहले किसी भी राजनीतिक पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं तो लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात और कुछ नहीं हो सकती है।

LEAVE A REPLY