चारों धामों में बर्फबारी, ,प्रदेश में जबदस्त ठंड का प्रकोप,मैदानों में भी ठिठुरन 

0
180

मौसम बिगड़ने पर एक बार फिर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को चारों धामों बदरी-केदार, यमुनोत्री-गंगोत्री में जमकर बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चारों धामों में दिनभर रुक रुककर बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ में एक फीट, केदारनाथ में दो फीट, जबकि यमुनोत्री-गंगोत्री में आधा फीट नई बर्फ जम गई है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर चलने के कारण लोग घरों में दुबके रहे।

चमोली जिले में रविवार रात से ही मौसम खराब होने पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिनभर रुक रुककर बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले गांव पाणा, ईरानी, रामणी, सुतोल, कनोल, वाण में भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।वहीं केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई। केदारपुरी में दो फीट नई बर्फ जम चुकी है। धाम में शीतलहर चल रही है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में मौजूद वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनभर रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लेकर तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ व जखोली में दिनभर बादल छाए रहे। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में देर शाम तक बर्फबारी होती रही। गंगा घाटी में सुक्की, हर्षिल, मुखबा, धराली तथा यमुनोत्री घाटी में खरसाली, जानकीचट्टी आदि गांवों के साथ ही हरकीदून घाटी के गांवों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मुखबा स्थित गंगा मंदिर के पुजारी सुधांशु सेमवाल ने बताया कि हर्षिल मुखबा के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। क्षेत्र में करीब आधा फीट बर्फ पड़ी। उधर खरसाली में मां यमुना मंदिर के शीतकालीन पुजारी प्रमेश उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY