जनता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पर थाना इंचार्जों  पर होगी कार्रवाई

0
1301

उत्तराखंड मित्र पुलिस के कई उम्दा कार्यों की लोग तारीफ करते रहें है ख़ास तौर पर कोविड  काल में कई महत्वपूर्ण और जन सेवा कार्यों की काफी सराहना हुयी पर कई बार मित्र पुलिस के कुछ ऐसे वाकये सामने आते है जिससे उनकी छवि को काफी नुक्सान होता है ऐसे ही हाल में दो घटनाओं ने मित्र पुलिस की साख पर बट्टा लगाने का काम किया हाल ही में नेहरू कलोनी और ऋषिकेश में मित्र पुलिस के अभद्र व्यवहार का विडियो काफी वायरल हुवा और पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई अब डीआईजी ने इस तरह की किसी भी घटना पर संबंधित चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की बात कही है।
ऋषीकेश और देहरादून से पुलिस द्धारा आम जनता के साथ अभद्रता करने की वीडियो वायरल होने के बाद भले ही तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया हो लेकिन आगे से ऐसे मामलों की पुनरावृति ना हो इसके लिए डीआईजी ने देहरादून ज़िले के सभी थाना इंचार्ज के साथ बैठक कर, सभी को ये हिदायत दी गई है की जिस भी थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी द्धारा जनता के साथ अभद्रता की गई तो इसका ख़ामियाज़ा थाना इंचार्ज को भुगतना पड़ेगा, डीआईजी अरूण मोहन जोशी का कहना है की थाना इंचार्ज पर ऐसे मामले में आवश्यकता पड़ने पर मुक़दमा भी किया जा सकता है। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह भी कहा गया है की कोई ऐसा पुलिसकर्मी है जिसका व्यवहार लोगों के साथ ठीक नहीं है उसकी जानकारी वो दे सकते हैं, ऐसे पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में अटैच कर अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती थाने चौकियों में की जायेगी।

LEAVE A REPLY