ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों की ऑफलाइन ट्रेनिंग पर लगाई रोक

0
227

देहरादून। भारतीय वन्यजीव संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, ओएनजीसी, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के बाद अब कोरोना संक्रमण ने इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी में भी पांव पसार लिया है।

एकेडमी प्रशासन की ओर से अधिकारियों, कर्मचारियों की कोरोना जांच कराए जाने के बाद कई अधिकारी, कर्मचारी संक्रमित पाए गए। वहीं, अधिकारियों-कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के ऑफलाइन प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर एसके अवस्थी ने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों को उनके कमरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है। अधिकारियों की ऑफलाइन ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। उन्हें सिर्फ ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। इतना ही नहीं ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण न हो, उन्हें डिब्बाबंद भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले साल जब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ तो उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में सामने आया था। जब स्पेन प्रशिक्षण लेने गए ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, इस साल अब तक एकेडमी के किसी भी ट्रेनी आईएफएस अधिकारी में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है।

वहीं, वन अनुसंधान संस्थान परिसर स्थित केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा के कई अधिकारी, ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसके बाद एकेडमी प्रशासन की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए गए थे। जहां तक पूरे वन अनुसंधान संस्थान परिसर में कोरोना संक्रमित अधिकारियों, कर्मचारियों का सवाल है तो फिलहाल 107 वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत के निर्देश पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY