शादी समारोह में गए परिवार के घर को चोरों ने खंगाला

0
106

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। चोरों के हौंसले बुलंद हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बीती रात चोरों ने एक बंद घर में सेंध लगा दी। जब यह वारदात हुई उस वक्त परिजन घर में नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर खदरी निवासी विकास भट्ट परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में गांव गए थे। सुबह उनके पड़ोसी जब विकास भट्ट के घर में देखरेख के लिए गए तो वहां घर की खिड़की टूटी मिली। आसपास के लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद श्यामपुर चैकी प्रभारी आशीष गुसाईं टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरों की जांच की गई तो यहां सारा सामान बिखरा और आलमारी टूटी मिली। घर के पास दुर्गा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। चैकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने बताया कि भवन स्वामी को सूचित किया गया है। फिलहाल घर से चोर क्या सामान चुरा ले गए, भवन स्वामी के आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY