हेलीकाप्टर से पर्यटक कर सकेंगे हिमालय दर्शन, बैरागी कैंप और टनकपुर से शुरू होगा एयरो पर्यटन

0
38

उत्तराखंड में देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैरागी कैंप और टनकपुर में एयरो पर्यटन शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसका खाका तैयार किया है। एयरो पर्यटन से पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन विभाग ने एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की है, जिसमें पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय की सुंदरता को निहार सकते हैं। इसी तर्ज पर पिथौरागढ़ के टनकपुर और बैरागी कैंप ऋषिकेश से हिमालय दर्शन सेवा शुरू करने की तैयारी है। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस है।

इसके लिए बैरागी कैंप और टनकपुर का चयन किया गया है, जहां पर पर्यटक हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। हिमालय दर्शन सेवा के लिए 40 मिनट के टूर पैकेज में प्रति यात्री पांच हजार और डेढ़ घंटे के टूर पैकेज में 10 हजार प्रति यात्री किराया निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए हेलीकाप्टर कंपनियों के साथ वार्ता चल रही है। सचिव ने बताया कि जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY