12 नवंबर से चलेगी लिंक एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेन के संचालन को दी हरी झंडी

0
564

देहरादून। दीपावली के मौके पर अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज समेत अन्य शहरों में घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए खबर राहत देने वाली है। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से देहरादून के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के मुताबिक प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन 11 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच त्योहार स्पेशल के तौर पर किया जाएगा। देहरादून से प्रयागराज के लिए ट्रेन का संचालन 12 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच में होगा।

लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। देहरादून से प्रयागराज के लिए यह ट्रेन 12 नवंबर से रवाना होगी और मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। लिंक एक्सप्रेस में 15 कोच लगाए गए हैं। इनमें से छह स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच और सामान्य श्रेणी के तीन कोच होंगे। 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज से देहरादून के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस फिलहाल 19 घंटे 15 मिनट की जगह 17 घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करेगी। प्रयागराज से ट्रेन नौ बजे रात रवाना होगी और देहरादून दोपहर 1ः20 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 2ः30 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह 7ः 40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

22 स्टेशनों पर ठहराव समाप्त

देहरादून से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली लिंक एक्सप्रेस देहरादून से चलकर हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर और फतेहपुर जैसे स्टेशनों पर ही अब इसका ठहराव होगा। इससे पहले लिंक एक्सप्रेस का ठहराव 31 स्टेशनों पर था। फिलहाल 22 स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव को समाप्त कर दिया गया है।

अब लिंक एक्सप्रेस चंदोक, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, राजा का सहसपुर, बहजोई, बबराला, राजघाट, हाथरस, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भरथना, फफूंद, पनकी, खागा, सिराथू, सुजातपुर, भरवारी, मनोहरगंज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

LEAVE A REPLY