पुलिस ने दो टैक्टर चोर किए गिरफ्तार, एक फरार

0
107

देहरादून। संवाददाता। डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पहले कुआंवाला से दो ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए टैªक्टर भी कुआंवाला के जंगलों से बरामद कर लिए गए है। मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मामले का खुलासा किया है।

मामलें की तफ्तीश कर रहे दरोगा बृजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी 15 अगस्त के दिन टैक्टर को चोरी कर ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पुलिस का वाहन देखकर उन्होंने कुआंवाला के जंगलों में ट्रैक्टर को छोड़कर चलते बने। पुलिस ने सुरागशी करते हुए आरोपियों को मुज्जफ्फरगनर से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों का एक अन्य साथी फरार बताया जा रहा है।

इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दोनों ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। जो महिंद्र कंपनी और दोनाली कंपनी के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी आगे कार चलाते हुए रास्ते का मुआयना करता है। रास्ता में कोई दिक्कते न होने पर अपने सार्थियों को इसकी सूचना फोन पर देता है। उनका साथी चोरी किया हुआ ट्रैक्टर लेकर चलता है। यदि रास्ते में पुलिस का भय दिखें तो वहीं चोरी का ट्रैक्टर छोड़ वो कार में बैठकर चल देता है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी मुज्जफ्फरगनर और नयाब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मुज्जफ्फरगनर उत्तरप्रदेश के रूप में दी है। आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से दून में सक्रिय हुए थे। पुलिस ने आरोपियों पर संलिप्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY