पांच सौ टाउनशिप विकसित कर रोका जाएगा पलायन

0
99

देहरादून। संवाददाता। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि राज्य सरकार पलायन रोकने के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सौ छोटी टाउनशिप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही हर जिले में एक-एक ऐसा पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा, जिनमें अभी तक पर्यटन विकास के लिहाज से कोई काम नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने देहरादून के मालदेवता स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए सरकार विस्तृत रोडमैप तैयार कर रही है। उन्होंने मालदेवता का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां डिग्री कॉलेज खुल गया है। अब बाकी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर यहां मिनी टाउनशिप विकसित की जाएगी। सरकार का राज्य में इस तरह की 500 टाउनशिप तैयार करने का लक्ष्य है। यह योजना पलायन को रोकने में कारगर साबित होगी।

LEAVE A REPLY