लाडपुर के लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर

0
105

देहरादून। रायपुर विधानसभा के मुख्य क्षेत्र लाडपुर में पीने के पानी में जमकर मिट्टी आ रही है। जिससें स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो चला है। उनका कहना है कि क्षेत्र में गंदा पानी आने से कई सक्रामक रोग फैल रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं जैसे जल जीवन नहीं जहर हो चला हो। पेयजल अधिकारियों को इस बारे में कई बार शिकायत दी जा चुकी है, फिर भी समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है।

 

स्थानीय निवासी रूद्रेश शर्मा ने बताया कि पेयजल मंत्री को समस्या से अवगत कराने कुछ लोगों के साथ उनके पास पहुंचे थे। मगर उनकी मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने उत्तराखण्ड रिपोर्ट से अपनी समस्या सांझा करते हुए

 

बताया कि काफी समय से क्षेत्र में पीने के पानी में मिट्टी अधिक मात्रा में आ रही है। इस गंभीर समस्या से निजात नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से भी इस संबंध में बात की गई है। उनके द्वारा पेयजल मंत्री प्रकाश पंत के संज्ञान में मामला डाला जाएगा। जिससें शीघ्र समस्या का समाधान मिल हो सकें।

 

LEAVE A REPLY