गन्ना किसानों को फरवरी से नहीं हो सका भुगतान

0
94

देहरादून। संवाददाता। पछुवा दून के गन्ना किसानों को फरवरी महीने से भुगतान नहीं हो पाया है। जिससें किसानों के आर्थिक हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं। क्षेत्र में करीब हजार से ज्यादा ऐसे किसान है जिनको अभी तक भुगतान नहीं हो सका है। किसान पूर्णानंद पैन्यूली ने बताया कि करीब 10 से 15 गन्ना क्रय स्थानों पर गन्ना सप्लाई होता है।

जिनमें 50 हजार के करीब गन्ना भेजा जाता है। इसमें सहसपुर, जागलपुर, माजरा, पुश्तदेरा, हुड्डी सहित अन्य क्रय स्थल शामिल है। सरकार से 10 करोड़ रूपये आया था, मगर उसे डोईवाला चीनी मिल को दे दिया गया। चीनी मिल को मार्च तक भुगतान किया जा चुका है। जबकी पछुवादून के किसानों के साथ सरकार ने भेदभाव किया है। सरकार ने डोईवाला चीनी मिल को इसलिए भुगतान किया, क्योंकि वो मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र हैे।

 

LEAVE A REPLY