कांग्रेसियों ने समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया

0
86

देहरादून। संवाददाता। पिछले कुछ समय से समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नहीं दी जा रही है। जिसकों लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने विभगीय अधिकारियों का घेराव करते हुए कहा कि पिछले कुछ में जो आवेदन किए गए थे, उन छात्रों को धन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिससें उनकी पढ़ाई अड़चन पैदा हो रही है।

छात्रवृति न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों विद्यालयों से निकाला जा रहा है, इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय में हो रहा है। जिसकी जिम्मंदारी विभाग की है। विभाग के अधीन एकमात्र अनुसूचित जाति का स्कूल जो कि डीएल रोड़ पर स्थित है मगर वहां भी छात्रों को छात्रवृति नहीं मिल रही है, हालांकि विद्यालय में मात्र एक ही अध्यापिका है।

वहां के छात्र जमीन पर बैठ रहे हैं जिनके लिए फर्नीचर की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व में गौरादेवी कन्याधन योजना से निर्धन कन्याओं को लाभ मिल रहा था। मगर कुछ समय से विभाग द्वारा इस योजना को बन्द कर दिया गया है। बाल विकास विभाग द्वारा नन्दा गौरा देवी योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत लगभग 16 वर्ष में पात्र को योजना का लाभ मिलेगा, जबकि गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत एकमुश्त रू 50,000 की एफडी प्रदान की जाती थी।

इस योजना को सुधार कर निर्धन छात्राओं को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने बुजुर्ग लोगों की पेंशन कागजों में आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने को लेकर रियायत करने पर जोर दिया। पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि बुजुर्ग लोगों के फिंगर प्रिंट साफ नहीं आ रहे हैं, जिससें वो अपने पेंशन खाते को आधार से लिंक नहीं कर पा रहे हैं। विभाग को इस ओर गंभीरता ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY